ड्रॉ में लकी होने पर स्पाइसजेट का टिकट मुफ्त

ड्रॉ में लकी होने पर स्पाइसजेट का टिकट मुफ्त

ड्रॉ में लकी होने पर स्पाइसजेट का टिकट मुफ्तज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: अगर आप भाग्यशाली साबित हुए तो आपको स्पाइसजेट एयरलाइंस का एयर टिकट मुफ्त में मिल सकती है। स्पाइसजेट ने 1 लाख घरेलू टिकटें बिल्कुल मुफ्त में देने का एलान किया है। एक लकी ड्रॉ के तहत यह मुफ्त टिकट उन लोगों को मिल सकता है जो 10 से 28 फरवरी के बीच टिकट की बुकिंग करेंगे। यानि आपको पहले पेमेंट करके टिकट बुक करना होगा।

हालांकि यह टिकट पूरी तरह से फ्री नहीं होगी और अगर आप लकी रहे तो कंपनी टिकट पर बेसिक फेयर और फ्यूल सरचार्ज नहीं लेगी। हालांकि बाकी के टैक्स और चार्ज कंज्यूमर को ही देना होगा।

लकी ड्रॉ के नतीजे 7 मार्च को स्पाइसजेट की वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे। टिकट कंपनी की वेबसाइट के साथ ऑनलाइन पोर्टल और एजेंट के जरिए भी बुक किए जा सकते हैं।


(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Tuesday, February 11, 2014, 14:15

comments powered by Disqus