सिर्फ 1,999 रु. में कीजिए स्पाइसजेट के विमान में सैर

सिर्फ 1,999 रु. में कीजिए स्पाइसजेट के विमान में सैर

सिर्फ 1,999 रु. में कीजिए स्पाइसजेट के विमान में सैरमुंबई: कलानिधि मारन द्वारा प्रवर्तित कम किराए वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने एक और रियायती योजना ‘मानसून बिक्री’ की घोषणा की है जिसके तहत 1,999 रुपए में यात्रा की पेशकश की गई है।

विमानन कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा गया कि रियायती किराए की बुकिंग आज से तीन दिन तक की जा सकती है। ये योजना दक्षिण भारत के 8 शहरों के लिए स्पाइसजेट की सभी उड़ानों पर लागू होगी। जिन शहरों की यात्रा इस योजना के तहत की जा सकेगी उनमें बेंगलुरू, चेन्नई, कोयंबतूर, हैदराबाद, कोच्चि, कोझिकोड, मैसूर और विशाखापत्तनम शामिल हैं। विज्ञप्ति में कहा गया कि यह पेशकश 11 जुलाई से 30 सितंबर तक के वैध होगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 10, 2014, 19:16

comments powered by Disqus