GOOD NEWS: हवा में उड़ना सस्ता, स्पाइसजेट में बंपर डिस्काउंट

हवा में उड़ना सस्ता, स्पाइसजेट में बंपर डिस्काउंट

हवा में उड़ना सस्ता, स्पाइसजेट में बंपर डिस्काउंटज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: अगर आप अगले साल यानी 2014 में हवाई सफर करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्पाइसजेट के टिकट एक खास वक्त तक आपको लगभग 65 फीसदी सस्ते मिलेंगे। स्पाइसजेट 19 जनवरी से 15 अप्रैल के बीच की यात्रा के टिकट 65 फीसदी की भारी छूट पर बेच रही है। इसके लिए आपको 5 जनवरी तक स्पाइसजेट की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक कराना होगा। स्पाइसजेट की एयर टिकट 2,157 रुपये से शुरू होगी।

स्पाइसजेट ने पिछले साल भी इसी तरह का ऑफर पेश किया था जिसे भारी रिस्पांस मिला था। उस वक्त कंपनी ने 10 लाख सीटों को सस्ते दाम पर बेचने का ऑफर निकाला था। दरअसल जनवरी से अप्रैल के बीच छुट्टियों का सीजन खत्म हो जाता है, ऐसे में सीटों की बुकिंग बढ़ाने के मकसद से स्पाइसजेट ने यह प्रोमोशनल ऑफर शुरू किया है।

First Published: Wednesday, December 25, 2013, 15:31

comments powered by Disqus