स्पाइसजेट ने किराए में की 75 प्रतिशत की कटौती

स्पाइसजेट ने किराए में की 75 प्रतिशत की कटौती

स्पाइसजेट ने किराए में की 75 प्रतिशत की कटौतीमुंबई: हवाई यात्रा करने वालें और राहत देते हुए बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने एक विशेष पेशकश के तहत अपने किराए में 75 प्रतिशत की कटौती की। पिछले एक महीने में यह तीसरा मौका है जबकि कलानिधि मारन द्वारा प्रवर्तित विमानन कंपनी ने गर्मी के मौसम के लिए बेहतर बुकिंग प्राप्त करने के उद्देश्य से कीमतों में कटौती की है।

स्पाइसजेट ने जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि यह पेशकश बुधवार की आधी रात तक खुली रहेगी। विमानन कंपनी ने कहा कि इस बिक्री पेशकश के तहत एक अप्रैल से 30 जून 2014 के बीच यात्रा के के लिए किराया 75 प्रतिशत तक कम कर दिया गया है। इसके अलावा ईंधन अधिभार भी कम होगा जो यात्रा के समय के किराए से जुड़ा होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 24, 2014, 12:03

comments powered by Disqus