स्पीक एशिया घोटाले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

स्पीक एशिया घोटाले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने स्पीक एशिया आनलाइन विपणन फर्म घोटाले के कथित मुख्य सरगना राम सुमिरन पाल को गिरफ्तार कर लिया है। लगभग 2200 करोड़ रपये के इस कथित घोटाले में 24 लाख भारतीयों को आनलाइन चूना लगाया गया।

पुलिस ने मंगलवार को कहा कि 37 वर्षीय पाल बीते 28 महीने से लापता था। पुलिस उपायुक्त कुमार ज्ञानेश की अगुवाई में अपराध शाखा की सतत जांच के बाद उसे कल कनाट प्लेस में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि पाल तथा उसके भाई रामनिवास पाल ने आनलाइन मार्केटिंग फर्म के जरिए लोगों को चूना लगाया। इन दोनों के बालीवुड से भी संपर्क थे। अनेक चर्चित कलाकारों ने इनके द्वारा निवेशकों व एजेंटों के लिए आयोजित कार्य्रकमों में उपस्थिति दर्ज कराई। इन लोगों का पैसा फिल्मों में भी लगा था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 27, 2013, 00:40

comments powered by Disqus