एसएसटीएल ने ‘3जी प्लस’ दूरसंचार नेटवर्क किया शुरू । SSTL`s 3G Plus telecommunications networks began

एसएसटीएल ने ‘3जी प्लस’ दूरसंचार नेटवर्क किया शुरू

नई दिल्ली : रूसी कंपनी सिस्तेमा के नियंत्रण वाली सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज :एसएसटीएल: ने अपने सभी सर्कल में ‘3जी प्लस’ नेटवर्क का वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने की बुधवार को घोषणा की। इस नेटवर्क का उपयोग उच्च गति वाले डाटा सर्विस के लिए किया जाता है।

एमटीएस ब्रांड के तहत कारोबार करने वाली इस कंपनी ने उच्च प्रौद्योगिकी वाला 1,299 रुपये का डोंगल पेश किया है जो 9.8 एमबीपीएस तक की गति से डाटा उपलब्ध कराता है। कंपनी ने हाल ही में दूरसंचार विभाग से 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम का तीसरा स्लाट हासिल किया है जिसके माध्यम से 3जी प्लस सेवा शुरू की जा रही है। एमटीएस इंडिया के मुख्य कार्यकारी दिमित्री शुखोव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस सेवा के जरिए एमटीएस इंडिया भारत की पहली दूरसंचार कंपनी बन गई है जो अपने सभी नौ सर्कल में 3जीप्लस नेटवर्क उपलब्ध कराएगी।

कंपनी दिल्ली, राजस्थान, गुजरात केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, कोलकाता, उत्तर प्रदेश (पश्चिम) और पश्चिम बंगाल में परिचालन करती है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 23, 2013, 13:37

comments powered by Disqus