Last Updated: Wednesday, May 28, 2014, 14:53
नई दिल्ली : एमटीएस ब्रांड के तहत मोबाइल सेवा का परिचालन करने वाली सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज (एसएसटीएल) ने बुधवार को कहा कि इस वर्ष 31 मार्च को समाप्त पहली तिमाही के दौरान उसक 316.2 करोड़ रपए का नुकसान हुआ।
पिछले साल की इसी अवधि में एसएसटीएल को इसकी दोगुनी राशि, 643.9 करोड़ का नुकसान हुआ था। एसएसटीएल के मुख्य कार्यकारी दिमित्री शुकोव ने यहां कहा कि ब्याज दर पर खर्च कम करने और अनुमानित प्रावधान में कमी के कारण नुकसान घटा। कंपनी की आय 9.4 प्रतिशत घटकर 318.8 करोड़ रपए रह गई जो 2012-13 की पहली तिमाही के दौरान 352 करोड़ रुपये थी।
एसएसटीएल 9 सर्कल के 600 शहरों में उच्च गति वाली वायरलेस इंटरनेट सेवा प्रदान करती है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 28, 2014, 14:53