Last Updated: Wednesday, October 30, 2013, 20:05
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की स्टेट ट्रेडिंग कारपोरेशन (एसटीसी) त्योहारी मांग को पूरा करने के लिए 6 टन सोने का आयात करेगी। इससे घरेलू बाजार में इस पीली धातु की आपूर्ति बढ़ाई जा सकेगी। एसटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, भारत में आपूर्ति की कमी है और त्योहारी सीजन की वजह से मांग भी काफी उंची है। हमें दो किस्तों में 6 टन सोने के आयात को कहा गया है। यह आवंटन आदेश विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने जारी किया है।
आयात अंकुश की वजह से आपूर्ति कम रहने के चलते घरेलू बाजार में सोना काफी अधिक मूल्य पर बिक रहा है। सोने की खपत के मामले में भारत दुनिया में शीर्ष पर है। एसटीसी देश में सोने का आयात करने वाली एजेंसियों में से है। उसे सोने के आयात की अनुमति इस शर्त के साथ दी गई है कि वह इसके 20 प्रतिशत की आपूर्ति निर्यातकों को करेगी। एसटीसी ने कहा है कि वह चालू वित्त वर्ष में 15,000 करोड़ रपये के सोने का आयात करेगी। पिछले साल भी उसने इतना ही आयात किया था।
चालू खाते के घाटे (कैड) पर अंकुश के लिए सरकार ने सोने के आयात पर कई तरह के अंकुश लगाए हैं। अगस्त में आयात शुल्क की दर 8 से बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दी गई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 30, 2013, 20:05