Last Updated: Wednesday, November 20, 2013, 19:09
.jpg)
मुंबई : शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी आज थम गई। कारोबार के दूसरे पहर बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल और वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली किए जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 256 अंक टूट गया। पांच दिनों में पहली बार डॉलर के मुकाबले रुपया में गिरावट से शेयर बाजार की धारणा प्रभावित हुई। आज डालर के मुकाबले रपया 21 पैसे टूटकर 62.57 प्रति डालर पर बंद हुआ।
पिछले तीन दिनों में 696.42 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 255.69 अंक नीचे आकर 20,635.13 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह दिन के निचले स्तर 20,579.94 अंक पर आ गया था।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 80.45 अंक नीचे 6,122.90 अंक पर आ टिका, जबकि एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एसएक्स.40 सूचकांक 155.5 अंक नीचे 12,245.90 अंक पर बंद हुआ।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख बेन बर्नांके ने कल दोहराया कि केंद्रीय बैंक नरम नीति को लेकर प्रतिबद्ध है। इसके बावजूद बाजार फेडरल रिजर्व की अक्तूबर की बैठक का ब्यौरा और अमेरिका में खदरा बाजार की खरीद तथा मकानों की बिक्री के आंकड़ों के को जारी किए जाने से पहले सहमा हुआ था।
ब्रोकरेज फर्म बोनांजा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, कारोबार के अंतिम पहर भारी बिकवाली से बाजार नकारात्मक दायरे में आ गया क्योंकि वैश्विक बाजारों में भी नरमी का रख रहा।
ओईसीडी द्वारा वैश्विक आर्थिक वृद्धि के लिए अपना अनुमान घटाए जाने के बाद विदेशी बाजार बिकवाली दबाव में रहे। आर्गनाइजेशन फार इकोनामिक कोआपरेशन एंड डेवलपमेंट (ओईसीडी) ने इस साल वैश्विक वृद्धि दर 2.7 प्रतिशत व अगले साल 3.6 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया। अन्य एशियाई बाजारों में जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया व ताइवान के शेयर सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि चीन व हांगकांग के बाजार में तेजी रही।
सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक 2.84 प्रतिशत, हिंडाल्को 2.5 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.44 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 2.07 प्रतिशत और बजाज आटो 1.97 प्रतिशत टूट गया। वहीं दूसरी ओर, कोल इंडिया 1.83 प्रतिशत, सेसा स्टरलाइट 0.95 प्रतिशत, टाटा पावर 0.76 प्रतिशत और टाटा स्टील 0.48 प्रतिशत मजबूत हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 कंपनियों के शेयर भाव में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चार कंपनियों के शेयर बढ़त लेकर बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 20, 2013, 16:50