Last Updated: Tuesday, December 17, 2013, 17:02
.jpg)
मुंबई : देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 47.38 अंकों की गिरावट के साथ 20,612.14 पर और निफ्टी 15.65 अंकों की गिरावट के साथ 6,139.05 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 72.92 अंकों की तेजी के साथ 20,732.44 पर खुला और 47.38 अंकों या 0.23 फीसदी गिरावट के साथ 20,612.14 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,784.03 के ऊपरी और 20,594.99 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.50 अंकों की तेजी के साथ 6,178.20 पर खुला और 15.65 अंकों या 0.25 फीसदी गिरावट के साथ 6,139.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,190.55 के ऊपरी और 6,133.00 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 2.17 अंकों गिरावट के साथ 6,318.97 पर और स्मॉलकैप 2.26 अंकों की गिरावट के साथ 6,150.65 पर बंद हुआ। बीएसई के सात सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। स्वास्थ्य सेवा (1.51 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.04 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.76 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.54 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.30 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
बीएसई पांच सेक्टरों बैंकिंग (1.28 फीसदी), बिजली (0.73 फीसदी), रियल्टी (0.66 फीसदी), तेल एंव गैस (0.54 फीसदी) और वाहन (0.05 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 17, 2013, 17:02