अगले दो साल में शेयर बाजार होगा ज्यादा मजबूत’

अगले दो साल में शेयर बाजार होगा ज्यादा मजबूत’

अगले दो साल में शेयर बाजार होगा ज्यादा मजबूत’मुंबई : घरेलू शेयर बाजार में अगले 18 से 24 महीने में तेजी आने की संभावनाएं अपेक्षाकृत ज्यादा मजबूत हैं। इससे निवेशकों का घरेलू शेयरों के लिये आकर्षण और बढ़ेगा। यह बात स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की एक रिपोर्ट में कही गई है।

शेयर बाजारों से संबंधित कंपनी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले तीन साल में बाजार में जो ठंडा रख था, उसमें जोरदार बदलाव आया है। एफआईआई की भारतीय शेयरों में हिस्सेदारी 48 प्रतिशत बढ़ी है। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राजग सरकार से उम्मीद है कि वह अपनी प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए निर्णय की प्रक्रिया तेज करेगी जिससे निवेश चक्र की बाधाएं दूर होंगी।

रिपोर्ट के अनुसार इसमें समय लगेगा लेकिन 2016-17 तक 8 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि को पुन: प्राप्त कर लिया जाए तो भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए। हालांकि अभी ऐसी उम्मीद नहीं की जा रही है। आशावादी अनुमान है कि यदि मुद्रास्फीति का दबाव कम हो और नीतिगत ब्याज दरें नीचे आ जाएं तो अर्थव्यवस्था की गाड़ी के इंजन को और ईंधन मिलेगा तथा आर्थिक हालात में सुधार का विस्तार होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 10, 2014, 20:57

comments powered by Disqus