शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 53 अंक की तेजी

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 53 अंक की तेजी

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 53 अंक की तेजीमुंबई : शेयर बाजार में गुरुवार को दूसरे दिन भी तेजी का सिलसिला जारी रहा। अन्य एशियाई बाजारों में तेजी के बीच कोषों की सतत लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 53 अंक की बढ़त के साथ खुला।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 53.53 अंक की बढ़त के साथ 21,343.02 अंक पर खुला। इस दौरान, कैपिटल गुड्स, मेटल, पीएसयू और बैंकिंग शेयरों में तेजी दर्ज की गई। कल सेंसेक्स 256.61 अंक मजबूती के साथ बंद हुआ था।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17.20 अंक की बढ़त के साथ 6,338.10 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि कोषों और छोटे निवेशकों की सतत लिवाली से बाजार में तेजी का रख बना। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 16, 2014, 10:43

comments powered by Disqus