शुरुआती कारोबार में रुपया 22 पैसे मजबूत

शुरुआती कारोबार में रुपया 22 पैसे मजबूत

मुंबई : एक्जिट पोल की ओर से केन्द्र में एनडीए सरकार बनने के अनुमान के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह बढ़ाये जाने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय फारेक्स बाजार में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रुपया 22 पैसे की मजबूती के साथ करीब 10 माह के शीर्ष स्तर 59.46 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।

फारेक्स बाजार में पिछले सत्र के दौरान डालर की तुलना में रुपया 37 पैसे मजबूत होकर करीब नौ माह के उच्चस्तर 59.68 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरआती कारोबार में 22 पैसे के और सुधार के साथ 59.46 रुपये प्रति डालर पर आ गया। बुद्ध पूर्णिमा के कारण फारेक्स बाजार कल बंद था।

फारेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि निर्यातकों की ओर से डालर बिकवाली बढ़ाये जाने और घरेलू शेयर बाजार मे तेजी से रुपये की धारणा मजबूत हुई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 15, 2014, 10:43

comments powered by Disqus