सुब्रत राय ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को दी चुनौती

सुब्रत राय ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को दी चुनौती

सुब्रत राय ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को दी चुनौतीनई दिल्ली : निवेशकों का धन लौटाने के मुद्दे पर सहारा.सेबी मामले में बुधवार को एक नया मोड़ आ गया जब सहारा प्रमुख सुब्रत राय ने 20,000 करोड़ रुपये सेबी के पास जमा नहीं करने के लिए अपनी हिरासत के आदेश को आज चुनौती दी।

मुख्य न्यायाधीश पी. सदाशिवम की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने गुजारिश की कि माननीय अदालत को मामले की सुनवाई तुरंत करनी चाहिए क्योंकि यह बंदी प्रत्यक्षीकरण से जुड़ा मामला है।

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का इस्तेमाल एक कैदी को अदालत के समक्ष पेश करने के लिए किया जाता है ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि व्यक्ति को कैद किया जाना अथवा हिरासत में रखना वैध है या नहीं। राय की ओर से पेश हुए जेठमलानी ने कहा कि कुछ त्रुटियां हैं जिन्हें तत्काल दूर करने की जरूरत है और अदालत से अनुरोध है कि मामले की सुनवाई दोपहर 2 बजे की जाय।

पीठ ने कहा कि यदि उनके (जेठमलानी) द्वारा दाखिल आवेदन को रजिस्ट्री से नंबर मिल जाता है तो पीठ दोपहर भोजन के बाद मामले की सुनवाई करेगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 12, 2014, 12:29

comments powered by Disqus