रैनबैक्सी सौदे के बाद दूसरे दिन सनफार्मा का शेयर 7% चढ़ा

रैनबैक्सी सौदे के बाद दूसरे दिन सनफार्मा का शेयर 7% चढ़ा

मुंबई : सनफार्मा द्वारा 3.2 अरब डॉलर के सौदे में अपनी प्रतिद्वंद्वी फार्मा कंपनी रैनबैक्सी का 3.2 अरब डॉलर के सौदे में अधिग्रहण करने की घोषणा के दूसरे दिन आज कंपनी के शेयर में लगभग 7 प्रतिशत का उछाल आया।

बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 6.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 627.80 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 634.80 रुपये पर पहुंच गया था। रैनबैक्सी का शेयर 4.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 467 रुपये रहा।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज में सनफार्मा का शेयर 6.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 628 रुपये पर बंद हुआ। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 9, 2014, 18:14

comments powered by Disqus