सुजूकी मोटरसाइकिल ने बाजार में उतारे नया स्कूटर, बाइक

सुजूकी मोटरसाइकिल ने बाजार में उतारे नया स्कूटर, बाइक

सुजूकी मोटरसाइकिल ने बाजार में उतारे नया स्कूटर, बाइकमुंबई : जापान की दोपहिया वाहन कंपनी सुजूकी मोटरसाइकिल ने आज दो नये उत्पाद एक स्कूटर और एक मोटरसाइकिल बाजार में उतारे और कहा कि दुनिया के इस दूसरे सबसे बड़े दोपहिया वाहन बाजार में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिये इस कैलेंडर वर्ष में वह दो और उत्पाद उतारेगी।

देश के दोपहिया स्कूटर बाजार में कंपनी का 16 प्रतिशत हिस्सा है जबकि मोटरसाइकिल के बाजार में कंपनी का बाजार हिस्सा अभी मात्र एक प्रतिशत पर ही है। कंपनी ने अपने नये स्कूटर मॉडल एलईटी‘एस के प्रचार के लिये प्रणीत चोपड़ा को अपने साथ जोड़ा है। पिछले दो साल से कंपनी ने सुपरस्टार सलमान खान को अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया हुआ है और उन्होंने आज नई मोटरसाइकिल ‘गिक्सर’ का अनावरण किया।

सुजूकी मोटरसाइकिल इंडिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता ने यहां कहा ‘‘इस कैलेंडर वर्ष में हम चार नये उत्पाद बाजार में उतारेंगे, इसमें से दो को आजा बाजार में पेश कर दिया गया है। नया स्कूटर मॉडल अगले महीने बाजार में आ जायेगा और नई मोटरसाइकिल जुलाई तक बाजार में आ जायेगी।’’ सुजूकी मोटरसाइकिल इंडिया लिमिटेड जापान की सुजूकी मोटर कापरेरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 27, 2014, 19:43

comments powered by Disqus