Last Updated: Sunday, March 30, 2014, 19:27
बेंगलूर : भाजपा नेता सुब्रह्मण्यन स्वामी ने वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति ‘पूरी तरह बिगड़ाने’ का आरोप लगाया और कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बनने वाली अगली सरकार को संप्रग सरकार के कारण हुई क्षति को दूर दूरने के लिए बड़े पैमाने पर सुधार करने होंगे।
स्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम बेहद नाजुक स्थिति में हैं और संप्रग सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को जो नुकसान पहुंचाया है, उसे ठीक करने के लिये नई सरकार को बड़े पैमाने आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाना होगा।’ राजग सरकार की 8.4 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि के मुकाबले अर्थव्यस्था को 4.8 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि तक गिराने के लिए संप्रग सरकार की आलोनचना करते हुए उन्होंने कहा कि राजकोषीय घाटा अब तक के उच्च स्तर पर है ओर इससे बड़ा संकट उत्पन्न हो सकता है।
स्वामी ने कहा, ‘सरकार अब ऐसी अवस्था में पहुंच गयी है जहां सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से लिये गये प्रत्येक एक रपये के कर्ज का 96 पैसा पूर्व में लिये गये कर्ज के ब्याज के रूप में चुकाने पर खर्च करना होता है। उन्होंने कहा, ‘हम ऐसे समय में हैं जहां हालात पूरी तरह से बिगड़ गये हैं और आज की स्थिति का सबसे खतरनाक स्थिति यह है कि चिदंबरम ने बजट को कठिन और खराब स्थिति में पहुंचा दिया है।’
स्वामी ने कहा कि नई सरकार मोदी की अगुवाई में बनेगी। उन्होंने कह ‘नई सरकार को भारतीय भारतीय अर्थव्यवस्था के दिवालियेपन की स्थिति का सामना करना पड़ेगा और उसे इस स्थिति को छह महीने के भीतर दुरूस्त करना होगा।’ उन्होंने कहा कि भाजपा का घोषणापत्र पार्टी की आर्थिक सुधारों की योजना के बारे में बताएगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 30, 2014, 19:27