Last Updated: Thursday, May 8, 2014, 21:50
नई दिल्ली : भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि केन्द्र में नई सरकार का गठन होने तक विमानन नियामक डीजीसीए को निजी क्षेत्र की नयी विमानन कंपनी एयरएशिया इंडिया को वायु परिचालक का परमिट (एओपी) जारी करने पर रोका जाए।
स्वामी ने शिकायत की है कि एयरएशिया इंडिया को उड़ान लाइसेंस प्रदान करना एक प्रकार का ‘उल्लंघन’ है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से उन्होंने शिकायत कर रखी थी। उसकी अनदेखी करते हुए लाइसेंस दे दिया गया है। नौ महीनों के इंतजार के बाद नयी एयरलाइंस एयर एशिया को डीजीसीए ने कल एओपी अथवा उड़ानें शुरू करने की अनुमति प्रदान की। इस कंपनी ने कम और प्रतिस्पर्धी किराये का वायदा किया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत को दिये ज्ञापन में स्वामी ने नये एयरलाइन की उड़ान परमिट लागू पर रोक लगाने और उसकी सूचना नागर विमानन मंत्रालय को देने की मांग की है। इस मुद्दे पर अदालत में लंबित एक मामले के मद्देनजर यह लाइसेंस प्रदान करने में की गई जल्दबाजी पर प्रश्न उठाते हुए स्वामी ने कहा कि कम किराये की पेशकश करना मतदाताओं को एक प्रलोभन है।
उन्होंने आरोप लगाया, `(इस एयरलाइन के) मालिक ने घोषणा की है कि वह सबसे
सस्ते किराये की पेशकश करेंगा जो स्पष्ट रूप से मतदाताओं को प्रलोभन है। यह अपने
आप में एक उल्लंघन है।` स्वामी ने कहा, `मैंने उन्हें (आयोग को) एक शिकायत भेजी
है। उन्होंने इसे मंत्रालय को भेजा है। लेकिन मैं नहीं जानता कि मंत्रालय ने जवाब दिया है
अथवा नहीं। लेकिन उन्होंने चुनाव आयोग की अनदेखी करके यह काम किया है।` (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 8, 2014, 21:50