ताज होटल्स ने स्पा के लिए जीती ट्रेडमार्क की जंग

ताज होटल्स ने स्पा के लिए जीती ट्रेडमार्क की जंग

नई दिल्ली: ताज ग्रुप होटल्स ने वैश्विक स्तर पर अपने होटलों में स्पा सेवाओं के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ट्रेडमार्क जीवा (जेआईवीए) की कानूनी लड़ाई जीत ली है। न्यायमूर्ति संजीव सचदेव ने कारोबारी अश्वजीत गर्ग को होटलों में स्पा सेवाओं के लिए इसी से मिलते-जुलते ट्रेडमार्क (जेडआईवीए) के इस्तेमाल से रोक दिया है।

अदालत ने कहा कि ताज ग्रुप आफ होटल्स प्रथम दृष्टया यह मामला कायम करने में सफल रहा। इसके अलावा वे इस मार्क का इस्तेमाल पहले से कर रहे हैं। ऐसे में यदि किसी अन्य को इसके इस्तेमाल की अनुमति दी जाती है, तो उन्हें नुकसान होगा।

अदालत ने कहा कि मौजूदा मामले में इस तथ्य पर कोई विवाद नहीं हो सकता कि गर्ग द्वारा जिस ट्रेडमार्क का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह ताज गुप आफ होटल्स के ट्रेडमार्क से मिलताजुलता है। ऐसे में मामला दायर करने में देरी का मामला नहीं बनता।

अदालत ने गर्ग व अन्य के जेडआईवीए या जेआईवीए या इसी से मिलते जुलते किसी प्रकार के ट्रेडमार्क के स्पा सेवाओं के लिए इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। ताज समूह ने दावा किया था कि उसने 2004 में जीवा मार्क को अपनाया और बाद में जीवा ट्रेडमार्क को देश और विदेश में 24 गंतव्यों पर पेश किया गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 4, 2014, 20:00

comments powered by Disqus