Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 19:11
नई दिल्ली : टाटा दोकोमो ने घरेलू हैंडसेट कंपनी माइ्रकोमैक्स से गठजोड़ किया है ताकि उसके ग्राहकों को 2जी व 3जी में विशेष पेशकश मिल सकें।
कंपनी का कहना है कि एक अक्तबूर 2013 के बाद खरीदा गया माइ्रकोमैक्स हैंडसेट इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को दी जाने वाली पेशकश में 3जी में एक महीने के लिए 3जी फ्री डेटा तथा 95 रुपए तथा इससे अधिक के रिचार्ज पर दोगुना डेटा शामिल है।
इस तरह की पेशकश सर्किल तथा ग्राहक के हिसाब से अलग-अलग होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 14, 2014, 19:11