टाटा समूह की देश के रक्षा क्षेत्र में बड़े हिस्से पर निगाह

टाटा समूह की देश के रक्षा क्षेत्र में बड़े हिस्से पर निगाह

नई दिल्ली : देश का प्रमुख औद्योगिक घराना टाटा समूह रक्षा क्षेत्र में बड़ी भूमिका की तैयारी कर रहा है। टाटा समूह के पास ड्रोन और बख्तरबंद वाहन तथा कुछ अन्य आधुनिकतम उपकरण बनाने की क्षमता है।

टाटा संस समूह की कार्यकारी परिषद में सदस्य मुकुंद राजन ने संवाददाताओं से कहा, `समूह के रूप में हमारा मानना है कि हम किसी भी उस रक्षा क्षेत्र में उतरने को तैयार हैं जिसे सरकार खोलेगी।` टाटा समूह ने वित्त वर्ष 2013 में 1700 करोड़ रुपये की आय अर्जित की थी और मौजूदा वित्त वर्ष में इसके 40 प्रतिशत बढ़कर 2300-2400 रुपए होने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि समूह की टाटा मोटर्स, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स तथा टाटा पावर (स्ट्रेटेजिक इंजीनियरिंग डिविजन) सहित 14 कंपनियां विभिन्न भारतीय रक्षा जरूरतों को पूरा कर रही हैं। राजन ने कहा, `आर्डर बुक 8000 करोड़ रपये से अधिक है जिसे अगले एक से चार साल में पूरा किया जाना है।` उन्होंने कहा कि समूह की कुछ कंपनियां वैश्विक रक्षा उपकरण निर्माताओं के लिए विशेष आपूर्तिकर्ता बन गई हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 29, 2014, 19:37

comments powered by Disqus