टाटा हाउसिंग दिल्ली में बनाएगी सिग्नेचर विला, कीमत 130 करोड़

टाटा हाउसिंग दिल्ली में बनाएगी सिग्नेचर विला, कीमत 130 करोड़

नई दिल्ली : रीयल्टी कंपनी टाटा हाउसिंग की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुपर लग्जरी आवासीय परियोजना की योजना है जिसमें 4-5 विला शामिल होंगी। इनमें प्रत्येक विला की कीमत 130-170 करोड़ रुपये होगी।

सूत्रों ने बताया कि टाटा ग्रुप की रीयल इस्टेट कंपनी टाटा हाउसिंग की योजना एक एकड़ के बंगले पर 4-5 विला बनाने की है। कंपनी ने 2012 में कनाट प्लेस के निकट हैलीरोड पर यह बंगला लगभग 250 करोड़ रुपये में खरीदा था।

उन्होंने कहा कि कंपनी मार्च-अप्रैल में इन 4-5 विला की पेशकश कर सकती है। इनकी कीमत अपने लिहाज से सबसे अधिक होगी। टाटा हाउसिंग इस बारे में फ्रांस तथा इटली के डिजाइनरों से बातचीत कर रही है। कंपनी के प्रवक्ता ने हालांकि इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 19, 2014, 20:14

comments powered by Disqus