टाटा भारत का, एप्पल विश्व का सबसे मूल्यवान ब्रांड

टाटा भारत का, एप्पल विश्व का सबसे मूल्यवान ब्रांड

टाटा भारत का, एप्पल विश्व का सबसे मूल्यवान ब्रांडलंदन : विविध कारोबार में लगे टाटा समूह को भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड घोषित किया गया जिसका मूल्य 21.1 अरब डॉलर है। वहीं, अमेरिका स्थित 105 अरब डॉलर का एप्पल ब्रांड विश्व का अव्वल ब्रांड बना रहा।

विश्व के 500 सबसे बहुमूल्य ब्रांडों की मंगलवार को जारी की गई सूची. ब्रांड फाइनेंस ग्लोबल 500 के मुताबिक, एप्पल के बाद दूसरे पायदान पर सैमसंग (79 अरब डॉलर) रही। इसके बाद गूगल, माइक्रोसाफ्ट, वेरीजोन, जीई, एटीएंडटी, अमेजन, वालमार्ट और आईबीएम रही।

भारतीय ब्रांडों में टाटा शीर्ष पायदान पर बनी रही और इसकी वैश्विक रैंकिंग भी सुधरकर अब 34 हो गई। 2013 में टाटा की 39वीं रैंकिंग थी। साथ ही टाटा का ब्रांड मूल्य भी 18.2 अरब डॉलर से बढ़कर 21.1 अरब डॉलर हो गया।

दूसरी ओर, वैश्विक रैंकिंग में अन्य सभी चार भारतीय कंपनियों की रैंकिंग में गिरावट आई है। इनमें एसबीआई (347वीं), एयरटेल (381वीं), रिलायंस इंडस्ट्रीज (413वीं) और इंडियन आयल (474वीं) शामिल हैं। इस साल की सूची से आईटीसी बाहर गई जो 2013 में 445वें पायदान पर थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 18, 2014, 21:02

comments powered by Disqus