Last Updated: Sunday, February 16, 2014, 00:21

लंदन : प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर को ‘शानदार कहानी’ बताते हुए कहा कि यह ब्रिटिश अर्थव्यवस्था के जुझारुपन और इसके तकनीक के क्षेत्र में इसकी प्रगति का प्रतीक है। उन्होंने वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में टाटा मोटर्स द्वारा एक नए जगुआर लैंड रोवर (जेआरएल) संयंत्र में 50 करोड़ पौंड के निवेश की भी सराहना की।
कैमरन ने कल स्टाफोर्डशायर-वूल्वरहैम्पटन सीमा पर आई-54 बिजनेस पार्क के दौरे में कहा, `यह ब्रिटेन के भविष्य की एक शानदार कहानी है। हम जगुआर लैंड रोवर को उनके द्वारा किये जा रहे निवेश के लिए बधाई देते हैं। हम ब्रिटिश अर्थव्यवस्था में जो देखना चाहते यह उसका प्रतीक है।` (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 16, 2014, 00:21