टाटा मोटर्स ने पेश किया नैनो का नया मॉडल `नैनो ट्विस्ट`

टाटा मोटर्स ने पेश किया नैनो का नया मॉडल `नैनो ट्विस्ट`

टाटा मोटर्स ने पेश किया नैनो का नया मॉडल `नैनो ट्विस्ट` मुंबई : टाटा मोटर्स ने अपनी छोटी कार नैनो का एक नया संस्करण पेश किया है। इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग के साथ पेश किए गए इस माडल का दाम मौजूदा शीर्ष माडल की तुलना में 14,000 रुपये महंगा होगा। बिक्री में भारी गिरावट की स्थिति का सामना कर रही टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि नैनो की बिक्री में इस नए संस्करण का योगदान 50 प्रतिशत का रहेगा।

कंपनी ने दावा किया है कि इस श्रेणी में नैनो ट्विस्ट पहली ऐसी कार होगी जिसमें इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग लगा है। मारुति जैसी अन्य कंपनियों के इस श्रेणी के मॉडलों में हाइड्रोलिक पावर स्टीयरिंग है। कंपनी ने कहा कि नैनो ट्विस्ट का दाम 1.55 से 2.36 लाख रुपये के बीच रहेगा।

टाटा मोटर्स के यात्री वाहन खंड के उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) अंकुश अरोड़ा ने कहा कि कंपनी का इरादा देश के बाहर दो और बाजारों में ले जाने का है जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी। नैनो का डीजल माडल उतारने के बजाय पावर स्टीयरिंग के साथ इसे पेश करने के बारे में पूछे जाने पर अरोड़ा ने कहा कि अब ग्राहकों की प्राथमिकता बदल गई है और कंपनी नैनो को एक ‘पूर्ण पैकेज’ के रूप में पेश करना चाहती है। नेपाल व श्रीलंका जैसे बाजारों में नैनो के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि श्रीलंका में हर महीने 200 नैनो बिक रही हैं। वहीं नेपाल में हर महीने नैनो की 30 कारें बेची जा रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 14, 2014, 10:22

comments powered by Disqus