टाटा मोटर्स ने उपयोगी वाहन मोवस पेश किया

टाटा मोटर्स ने उपयोगी वाहन मोवस पेश किया

टाटा मोटर्स ने उपयोगी वाहन मोवस पेश कियामुंबई : वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने नया उपयोग वाहन मोवस सोमवार को पेश किया। कंपनी ने कहा है कि इसमें काफी जगह वाला और आरामदायक वाहन है और दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 6.99 लाख रुपए है।

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) रंजीत यादव ने कहा, ‘‘टाटा मोवस बड़े परिवारों के लिए एक शानदार वाहन है जिसमें बैठने व सामान रखने के लिए काफी जगह है और इसका रखरखाव काफी किफायती है।’’ उन्होंने कहा कि 2200 सीसी के वैरिकोर इंजन के साथ पेश टाटा मोवस 15.16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। साथ ही इसमें 65 लीटर का ईंधन टैंक है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 6, 2014, 18:41

comments powered by Disqus