टाटा मोटर्स की विस्टा वीएक्स टेक लॉन्‍च, कीमत 5.99 लाख रुपये

टाटा मोटर्स की विस्टा वीएक्स टेक लॉन्‍च, कीमत 5.99 लाख रुपये

नई दिल्ली : वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार विस्टा का नया संस्करण विस्टा वीएक्स टेक आज पेश किया जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 5.99 लाख रुपये है। कार का नया संस्करण टचस्क्रीन मल्टीमीडिया सिस्टम और जीपीएस निगरानी जैसी कई खूबियां लिए हुए है।

टाटा मोटर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (यात्री वाहन इकाई) अंकुश अरोड़ा ने कहा कि टाटा मोटर्स में हर नया वाहन पेश करने के पीछे का मुख्य दर्शन ग्राहकों की जरूरतें समझना और उसके मुताबिक, सर्वोत्तम प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराना है। कंपनी की विस्टा वीएक्स टेक कार 1300 सीसी इंजन क्षमता के साथ डीजल इंजन में उपलब्ध है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 21, 2014, 17:03

comments powered by Disqus