Last Updated: Monday, November 18, 2013, 15:07
नई दिल्ली : बिजली उत्पादन करने वाली निजी क्षेत्र की कंपनी टाटा पावर ने कहा है कि उसका मुंदडा संयंत्र 24 नवंबर से फिर से बिजली उत्पादन शुरू कर देगा। आग लगने के कारण इस संयंत्र से बिजली उत्पादन कार्य बाधित हो गया था। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया, मुंदड़ा अल्ट्रा मेगा बिजली परियोजना का परिचालन करने वाली टाटा पावर की अनुषंगी कंपनी कोस्टल गुजरात पावर लिमिटेड ने तकनीकी कारणों से अस्थायी तौर पर बिजली उत्पादन बंद कर दिया था। विज्ञप्ति में कहा गया है कि बिजली उत्पादन 24 नवंबर से फिर शुरू होने की उम्मीद है। यह स्टेशन पूर्ण रूप से 3 दिसंबर से परिचालन में आ जाएगा। हालांकि कंपनी ने आग लगने के कारण संयंत्र बंद होने पर होने वाले वित्तीय नुकसान के बारे में कुछ नहीं बताया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 18, 2013, 15:07