Last Updated: Tuesday, June 3, 2014, 15:18
दोहा : भारत की नई विमानन कंपनी टाटा-एसआईए एयरलाइन्स इस साल जाड़े में परिचालन शुरू करने की तैयारी में है और इसके लिए सिंगापुर की एक कंपनी से कम से कम 20 एयरबस विमान पट्टे पर लेगी। कंपनी को अभी उड़ान की मंजूरी नहीं मिली है।
बीओसी एवियेशन लिमिटेड की निवेशक सम्पर्क विभाग की प्रमुख क्लेयर ल्यूओ ने आईएटीए की सालाना आम बैठक के मौके पर कहा ‘‘टाटा-एसआईए ने हमसे 20 एयरबस ए-320 पट्टे पर लेने का आर्डर दिया है।’’ उन्होंने कहा कि इन विमानों की आपूर्ति इस साल तीसरी तिमाही (सितंबर-अक्तूबर) से शुरू होगी। बीओएस एवियेशन ने फिलहाल दो भारतीय कंपनियों - जेट एयरवेज और स्पाइसजेट - को कई विमान पट्टे पर दिए हैं।
पूर्ण सेवा प्रदान करने वाली टाटा-एसआईए, टाटा सन्स और सिंगापुर एयरलाइन्स का 51:49 के अनुपात वाला संयुक्त उद्यम है। कंपनी ने अप्रैल में विमान परिचालन परमिट (उड़ान लाइसेंस) के लिए आवेदन किया है। इस परमिट के मिल जाने पर देश में विमान परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए समयसारणी प्रदान की जाएगी।
विमानन कंपनी 320-200 विमान और ए 320-200 (नीयो) का उपयोग करेगी और उसने सितंबर तक परिचालन शुरू करने का प्रस्ताव किया है। कंपनी ने दिल्ली को अपना केंद्र बनाने और परिचालन के पहले साल यहां से मुंबई, गोवा, पटना, चंडीगढ़, श्रीनगर, हैदराबाद और बेंगलुरू के लिए उड़ान शुरू करने की योजना बनाई है।
शुरुआत में विमानन कंपनी ने मुंबई के लिए एक दिन में दो उड़ानों का परिचालन शुरू करने की योजना बनाई है जिनमें से एक उड़न गोवा तक के लिए होगी। शुरुआती चरण में हर दिन दो उड़ानें बेंगलूर, अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए शुरू की जाएंगी।
टाटा एसआईए ने प्रमुख महानगरों के लिए श्रीनगर, पटना, चंडीगढ़ और जम्मू को भी जोड़ने का प्रस्ताव किया है। इसके अलावा चेन्नई, पुणे, लखनऊ, वाराणसी, जयपुर, कोलकाता, अमृतसर को भी जोड़ने की योजना है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 3, 2014, 15:18