Last Updated: Friday, May 9, 2014, 16:05
नई दिल्ली : प्रस्तावित नई विमानन कंपनी टाटा-सिंगापुर एयरलाइंस (टाटा-सिया) अपनी उड़ानों का संचालन इस साल एक सितंबर को शुरू करना चाहती है। यह जानकारी नियामक के पास ऑपरेटिंग लाइसेंस के लिए जमा किए गए आवेदन से मिली। विमानन कंपनी ने अपने आवेदन में लिखा है कि टाटा-सिया भारत में नागरिक विमानन क्षेत्र में शुरू में घरेलू और बाद में अंतर्राष्ट्रीय पूर्ण सेवा सूचीबद्ध यात्री विमानन सेवा देने और विमानन सेवा से संबंधित गतिविधियों में प्रवृत्त होने का प्रस्ताव रखती है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के पास एयर ऑपरेटिंग परमिट (एओपी) के लिए जमा किए गए आवेदन में लिखा गया है कि कंपनी नई दिल्ली हवाईअड्डे के अपने हब से उड़ानों का संचालन शुरू करना चाहती है।
कंपनी शुरू में एयरबस विमानों का उपयोग करेगी, जिसमें किराए पर लिए हुए ए-320 श्रेणी के विमान भी शामिल होंगे। कंपनी शुरू में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन नहीं कर सकती है, क्योंकि देश के कानून के मुताबिक उन्हीं कंपनियों को अंतर्राष्ट्रीय उड़ान संचालित करने की अनुमति है, जिसके पास घरेलू मार्ग पर कम से कम पांच साल उड़ान संचालित करने का अनुभव हो और जिसके पास कम से कम 20 विमान हो। कंपनी प्रथम वर्ष में नई दिल्ली से देश के 20 गंतव्यों के लिए सप्ताह में 87 उड़ानों का संचालन करना चाहती है।
महानिदेशालय ने प्रस्तावित कंपनी के लिए आम लोगों की राय मांगी है। यह दूसरा मौका है जब महानिदेशालय ने लाइसेंस जारी करने से पहले आम लोगों की राय मांगी है। इससे पहले एयरएशिया इंडिया के लिए ऐसा किया गया था। उल्लेखनीय है कि महानिदेशालय ने बुधवार को नई विमानन कंपनी एयरएशिया इंडिया को एओपी जारी कर दिया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 9, 2014, 16:05