टाटा-सिंगापुर एयरलाइंस के नाम को सरकार की मंजूरी

टाटा-सिंगापुर एयरलाइंस के नाम को सरकार की मंजूरी

नई दिल्ली : टाटा समूह के सिंगापुर एयरलाइंस के साथ प्रस्तावित विमानन उपक्रम के नाम ‘टाटा एसआईए एयरलाइंस लिमिटेड’ को कंपनी मामलों के मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है। यह एयरलाइंस घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर पूर्ण यात्री सेवाएं उपलब्ध कराएगी।

इस संयुक्त उद्यम के लिए नई कंपनी के गठन की प्रक्रिया शुरू करते हुए टाटा ने पिछले महीने मंत्रालय के इलेक्ट्रानिक प्लेटफार्म एमसीए 21 पर इसके नाम के पंजीकरण के लिए आवेदन किया था। मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस नाम को मंजूरी मिल गई है। टाटा एसआईए एयरलाइंस लिमिटेड का पंजीकरण दिल्ली से हुआ है। नए कंपनी कानून, 2013 के इसी महीने अस्तित्व में आने के बाद इसके तहत गठित होने वाली टाटा एसआईए एयरलाइंस पहली बड़ी कंपनियों में से है।

एयरलाइंस के ब्रांड नाम की अभी घोषणा नहीं की गई है। इस संयुक्त उद्यम में टाटा संस लि. की 51 प्रतिशत व सिंगापुर एयरलाइंस की 49 फीसद की हिस्सेदारी होगी। दोनों भागीदार इस एयरलाइंस को शुरू करने के लिए 10 करोड़ डालर का शुरआती निवेश कर रहे हैं। सभी मंजूरियां मिलने के बाद यह एयरलाइंस अगले साल से उड़ान भर सकती है। उन्होंने विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की अनुमति पहले ही मांगी है। पहले इस प्रस्ताव पर एफआईपीबी की 18 अक्तूबर की बैठक में विचार होना था, लेकिन यह बैठक 24 अक्तूबर तक टाल दी गई। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 20, 2013, 17:08

comments powered by Disqus