Last Updated: Wednesday, October 30, 2013, 14:26
लंदन : कुछ प्रमुख उत्पादों की मांग लंबे समय से सुस्त रहने के बीच टाटा स्टील यूरोप ने अपनी प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने के लिए प्रमुख पुनर्गठन प्रस्तावों की घोषणा की है जिसके तहत ब्रिटेन में करीब 500 नौकरियां समाप्त की जाएंगी।
लांग प्रोडक्ट्स के कारोबार को पुनर्गठित करने के प्रस्ताव से स्कनथार्प, टीसाइड और वाशिंगटन स्थित इकाइयों में प्रबंधन व प्रशासकीय कार्यों से जुड़े कर्मचारी प्रभावित होंगे।
टाटा स्टील ने बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि स्कनथार्प में करीब 340 कर्मचारी, वाशिंगटन में 90 कर्मचारी और टीसाइड में 40 कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं। टाटा स्टील के यूरोपीय परिचालन के सीईओ कार्ल कोएह्लर ने कहा कि पिछले दो साल में गिरावट के बाद इस साल यूरोपीय बाजार में इस्पात की मांग संकट पूर्व स्तर का केवल दो-तिहाई रहने की संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 30, 2013, 14:26