कर मामले का माइक्रोसॉफ्ट के साथ सौदे पर असर नहीं होगा: नोकिया

कर मामले का माइक्रोसॉफ्ट के साथ सौदे पर असर नहीं होगा: नोकिया

 कर मामले का माइक्रोसॉफ्ट के साथ सौदे पर असर नहीं होगा: नोकियानई दिल्ली : फिनलैंड की मोबाइल हैंडसेट विनिर्माता नोकिया ने कहा है कि भारत में 21,153 करोड़ रुपये की कर देनदारी को लेकर घटित घटनाक्रमों का माइक्रोसॉफ्ट के साथ सौदे को पूरा करने पर कोई असर पड़ने की आशंका नहीं है। पिछले साल सितंबर में अमेरिका स्थित सॉफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की थी कि वह 7.2 अरब डॉलर में नोकिया के करीब सभी डिवाइस एवं सेवा कारोबार का अधिग्रहण करेगी।

नोकिया ने कल रात जारी एक बयान में कहा, ‘नोकिया इस बात पर जोर देना चाहेगी कि कर संबंधित कार्यवाही को लेकर भारत में हाल ही में घटित घटनाक्रमों का माइक्रोसॉफ्ट के साथ सौदा पूरा करने पर कोई असर पड़ने के आसार नहीं हैं।’ कंपनी ने आगे कहा, ‘यह सौदा 2014 की पहली तिमाही में पूरा होने की संभावना है जो नियामकीय मंजूरियों आदि पर निर्भर करेगा।’ इस सप्ताह की शुरआत में नोकिया के चेयरमैन व अंतरिम सीईओ रिस्टो सिलास्मा ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा के साथ मुलाकात के बाद कहा था कि यदि कर मुद्दे का समाधान नहीं निकलता है तो चेन्नई संयंत्र को बंद करना पड़ सकता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 15, 2014, 13:54

comments powered by Disqus