Last Updated: Friday, December 13, 2013, 23:46
मुंबई : बीते पांच साल में संपत्ति बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में साफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज शामिल है। एक अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला गया है। इसके अनुसार आलोच्य अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा आरकाम उन कंपनियों की सूची में शीर्ष पर रही हैं जिनमें निवेशकों को बाजार पूंजीकरण के हिसाब से सबसे अधिक नुकसान हुआ।
वित्तीय सेवा कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने अपने इस अध्ययन में 2008 और 2013 के दौरान 100 कंपनियों द्वारा सृजित संपत्ति का विश्लेषण किया है। यह अध्ययन इन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण के लिहाज से किया गया है।
इसके अनुसार 2008-13 के दौरान शीर्ष 10 संपत्ति विनाशक कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, रिलायंस कम्युनिकेशंस, एमएमटीसी, एनएमडीसी, डीएलएफ, रिलायंस पावर, भेल, सेल, भारती एयरटेल तथा एनटीपीसी शामिल है।
इसी तरह सबसे अधिक संपत्ति बनाने वाली कंपनियों में टीसीएस के बाद आईटीसी को रखा गया है। इसमें दस शीर्ष कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, सन फार्मा, ओएनजीसी, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, एचयूएल तथा विप्रो को रखा गया है।
आलोच्य अवधि में टीटीके प्रेस्टीज को सबसे तेजी से संपत्ति सृजन करने वाली कंपनी माना गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 13, 2013, 23:46