टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 4000 अरब रुपये, शेयर मूल्य शीर्ष पर । TCS market capitalization reaches 4000 billion, share price at the top

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 4000 अरब रुपये, शेयर मूल्य शीर्ष पर

मुंबई : टाटा समूह की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस के शेयर मूल्‍य में सोमवार को तेजी का रुख रहा और इसका बाजार पूंजीकरण 4,00,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बाजार में वर्तमान में केवल टीसीएस ही ऐसी कंपनी है जिसका बाजार पूंजीकरण 4,00,000 करोड़ रुपये पर है।

आज के कारोबार के अंत में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 4,07,894.64 करोड़ रपये रहा। कंपनी की 2004 में सूचीबद्धता के बाद यह उसका सबसे ऊंचा पूंजीकरण है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद इस आंकड़े को पार करने वाली यह दूसरी कंपनी है। टीसीएस का शेयर मूल्‍य आज 2.52 प्रतिशत बढ़कर 2,084.05 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 2,094 रपये की उंचाई पर पहुंच गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 8, 2013, 00:48

comments powered by Disqus