आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 56,113 करोड़ बढ़ा

आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 56,113 करोड़ बढ़ा

मुंबई : बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 56,113 करोड़ रुपये बढ़ा। रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोल इंडिया को छोड़कर जिन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, उसमें टीसीएस, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम तथा आईटीसी शामिल हैं।

देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा प्रदाता टीसीएस को सर्वाधिक लाभ हुआ और कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 13,211 करोड़ रपये बढ़कर 4,45,179 करोड़ रुपये हो गया। सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ओएनजीसी का एमकैप 12,534 करोड़ रुपये चढ़कर 2,49,435 करोड़ रुपये जबकि एफएमसीजी कंपनी आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 7,998 करोड़ रुपये बढ़कर 2,60,230 करोड़ रुपये हो गया।

विप्रो का एमकैप 6,157 करोड़ रुपये बढ़कर 1,47,149 करोड़ रुपये जबकि सन फार्मा का बाजार पूंजीकरण 5,882 करोड़ रुपये बढ़कर 1,33,109 करोड़ रुपये पहुंच गया। टाटा मोटर्स का बाजार मूल्यांकन 5,684 करोड़ रुपये बढ़कर 1,12,356 करोड़ रुपये हो गया। इंफोसिस का एमकैप 3,933 करोड़ रुपये चढ़कर 2,19,369 करोड़ रुपये जबकि एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 714 करोड़ रुपये बढ़कर 1,60,021 करोड़ रुपये हो गया।

वहीं दूसरी तरफ कोल इंडिया का एमकैप 4,548 करोड़ रुपये घटकर 1,54,119 करोड़ रुपये जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 3,895 करोड़ रुपये घटकर 2,58,290 करोड़ रुपये रह गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में टीसीएस पहले पायदान पर रही। उसके बाद क्रमश: आईटीसी, रिलायंस, ओएनजीसी, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, विप्रो, टाटा मोटर्स तथा सन फार्मा का स्थान रहा। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 419.37 अंक मजबूत हुआ। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 2, 2014, 13:01

comments powered by Disqus