टीसीएस इस वित्त वर्ष में 50000 नियुक्तियां करेगी । TCS will hire 50000 people in current fiscal

टीसीएस इस वित्त वर्ष में 50000 नियुक्तियां करेगी

मुंबई : आउटसोर्सिंग सेवाओं की मजबूत मांग से उत्साहित देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने बुधवार को कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में 45,000 लोगों की नियुक्ति के शुरआती लक्ष्य से 5,000 अधिक लोगों की नियुक्ति करेगी।

टीसीएस के वैश्विक प्रमुख (मानव संसाधन) अजय मुखर्जी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि हमने साल की शुरुआत में कहा था कि हम 2013.14 में 45,000 लोगों की नियुक्तियां करेंगे। जिस तरह मांग बढ़ रही है, उसे देखते हुए हम इस साल 50,000 नियुक्तियां करेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी ने दूसरी तिमाही के दौरान 17,362 कर्मचारियों की नियुक्ति की, जबकि पहली तिमाही में 10,611 लोगों की नियुक्तियां की गई थीं।

इस बीच, कंपनी ने कहा कि उसने अगले वित्त वर्ष के लिए कैंपस से 25,000 प्रशिक्षुओं की नियुक्ति का लक्ष्य रखा है। साथ ही कंपनी ने अगले साल शामिल होने वाले कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की संभावना से भी इनकार किया है।

मुखर्जी ने कहा कि हमने कैंपसों में जाना शुरू किया है और हम उन सभी संस्थानों में जाएंगे जहां हम पिछले साल गए थे। हालांकि अगले वित्त वर्ष में कंपनी में शामिल होने वाले प्रशिक्षुओं का वेतन मौजूदा 3.15 से 3.25 लाख प्रति वर्ष के स्तर पर बना रहेगा।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 25,000 प्रशिक्षुओं की भर्ती की थी और इससे पिछले वित्त वर्ष में उसने 43,000 प्रशिक्षुओं की भर्ती की थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 16, 2013, 23:51

comments powered by Disqus