Last Updated: Tuesday, December 3, 2013, 14:24
ज़ी मीडिया ब्यूरोवाशिंगटन: आनेवाला दिनों में ऐसो हो सकता है कि दुनिया के किसी भी हिस्से में अब सामान सिर्फ 30 मिनट के अंदर आरते घर पर पहुंच जाएगा। मजेदार बात तो यह है कि यह डिलीवरी मिनी ड्रोन से की जाएगी।
दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजन एक अनोखा प्रयोग करने जा रही है। इसके जरिए वह ओक्टोप्रोक्टर नामक मिनी ड्रोन से प्रोडक्ट की डिलीवरी कराएगा। वह भी सिर्फ तीस मिनट में और दुनिया के किसी भी शहर, किसी भी जगह पर।
यदि अमेरिका की रिटेल जाइंट अमेजन डॉट कॉम का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट सफल रहा, तो अगले दो-तीन साल में डिलीवरी का ये इंतजार दूर की बात हो जाएगी। कंपनी के सीईओ जैफ बेजोस के मुताबिक प्रोजेक्ट में अभी अतिरिक्त सुरक्षा मानकों और संघीय मंजूरी की जरूरत है, जो जल्दी ही मिल जाएगी।
जीपीएस टेक्नोलॉजी से लैस ये ड्रोन माल की डिलीवरी जगह पर सामान को सुरक्षित तरीके से लैंड कराएगा। इसकी व्यावसायिक उड़ानों का परीक्षण जल्द शुरू हो जाएगा।
गौर हो कि भारत में अभी ऑनलाइन शॉपिंग का कारोबार 1.6 अरब डॉलर का है। यह कारोबार 2017 तक 15 अरब डॉलर का होने की संभावना है और देश में अभी तकरीबन 2 करोड़ लोग ऑनलाइन खरीदारी करते हैं।
First Published: Tuesday, December 3, 2013, 10:09