दूरसंचार आयोग ने स्पेक्ट्रम के व्यापार को दी सैद्धान्तिक मंजूरी

दूरसंचार आयोग ने स्पेक्ट्रम के व्यापार को दी सैद्धान्तिक मंजूरी

नई दिल्ली : दूरसंचार आयोग ने स्पेक्ट्रम के व्यापार अनुमति की भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की सिफारिश को सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी है।

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘अंतर मंत्रालयी समिति ने स्पेक्ट्रम के व्यापार को सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी है। इसके अगले दौर की नीलामी के अंतिम दस्तावेज में शामिल किया जाएगा। हालांकि आयोग ने दूरसंचार विभाग से कहा है कि वह ट्राई की वृहद सिफारिशों के बाद ही इस बारे में दिशानिर्देश जारी करे।’

दूरसंचार आयोग की गुरुवार को हुई बैठक में तीसरे दौर की नीलामी पर ट्राई की सिफारिशों के ज्यादातर बिंदुओं पर अतिरिक्त सूचना और स्पष्टीकरण मांगा गया था। स्पेक्ट्रम के व्यापार को आयोग ने सैद्धान्तिक तौर मंजूर कर लिया है। ट्राई की सिफारिशों के अनुसार निजी इकाइयों को स्पेक्ट्रम की बिक्री की अनुमति होगी। अभी तक यह काम सिर्फ सरकार करती है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 5, 2013, 13:35

comments powered by Disqus