Last Updated: Sunday, June 1, 2014, 14:20
नई दिल्ली : नई सरकार बनने पर अंतर मंत्रालयीय दूरसंचार आयोग की पहली बैठक 13 जून को होगी जिसमें ब्राडबैंड परियोजना, स्पेक्ट्रम नीलामी, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल सेवा और स्पेक्ट्रम के बंटवारे से जुड़े मानदंड जैसे मामलों पर विचार किया जाएगा।
बैठक की स्थिति के संबंध में पूछने पर एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने प्रेट्र से कहा, ‘यह 13 जून को होनी है।’ इस आयोग में दूरसंचार विभाग के अलावा वित्त मंत्रालय, योजना आयोग, औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग और कुछ अन्य के प्रतिनिधि शामिल हैं।
बैठक में नेशनल आप्टिकल फाइबर नेटवर्क (एनओएफएन) का जायजा लिया जाएगा जिसके तहत 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को सितंबर, 2015 तक उच्च गति वाले ब्राडबैंड सेवा से जोड़ा जाना है। अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों में स्पेक्ट्रम बंटवारा, सीडीएमए स्पेक्ट्रम नीलामी, पूर्वोत्तर में दूरसंचार बुनियादी ढांचा भी शामिल होगा।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, June 1, 2014, 14:20