Last Updated: Thursday, January 30, 2014, 17:44
नई दिल्ली : देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या नवंबर में मामूली रूप से बढ़कर 91.01 करोड़ हो गई। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के मासिक आंकड़ों के अनुसार, ‘देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या नवंबर, 2013 में मासिक आधार पर 0.62 प्रतिशत बढ़कर 91.01 करोड़ हो गयी जो इससे पूर्व माह अक्तूबर में 90.56 करोड़ थी।
आंकड़ों के अनुसार जहां शहरी ग्राहकों की हिस्सेदारी घटकर 60.06 प्रतिशत हो गयी वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहकों की हिस्सदारी बढ़कर 39.94 प्रतिशत हो गयी। आलोच्य महीने में कुल टेलीफोन घनत्व बढ़कर 73.69 प्रतिशत हो गया। नवंबर महीने में वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 88.11 करोड़ हो गयी जो इससे पूर्व अक्तूबर महीने में 87.54 करोड़ थी।
ट्राई के अनुसार जहां निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों की वायरलेस बाजार हिस्सेदारी (ग्राहकों की संख्या पर आधारित) 88.043 प्रतिशत रही वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल तथा एमटीएनएल की हिस्सेदारी केवल 11.57 प्रतिशत रही।
इस मामले में भारती एयरटेल 22.31 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर रहा। उसके बाद क्रमश: वोडाफोन इंडिया (17.94 प्रतिशत) तथा आइडिया सेल्यूलर (14.57 प्रतिशत) का स्थान रहा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 30, 2014, 17:44