Last Updated: Wednesday, January 29, 2014, 00:24
नई दिल्ली : जापान की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनी टेरा मोटर्स कारपोरेशन ने भारत में आज एक इलेक्ट्रिक सुपरबाइक किवामी पेश की जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 18 लाख रुपये है।
कंपनी ने एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर और किफायती दाम में इलेक्ट्रिक बाइक व इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन भी भारतीय बाजार में उतारने की योजना बनाई है। कंपनी बाइक की बिक्री अगले कुछ महीनों में शुरू करेगी।
टेरा मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तोरू तोकूशिगे ने यहां संवाददाताओं को बताया, हमारी योजना किवामी के अलावा इस साल एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर एवं एक इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन भी लाने की है। हम भविष्य में किफायती दाम में इलेक्ट्रिक बाइक लाने पर भी विचार करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 29, 2014, 00:24