Last Updated: Tuesday, January 21, 2014, 19:10

मुंबई : भारतीय यात्रियों के बीच थाइलैंड पिछले दो साल के दौरान सबसे पसंदीदा देश रहा और इसके तीन शहर बैंकाक, फुकेट और पटाया शीर्ष 10 विदेशी पर्यटन स्थलों में शामिल रहे।
होटल्स डाट काम की ताजा होटल प्राइस इंडेक्स (एचपीआई) रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय पर्यटक सैर-सपाटे के लिए थाइलैंड के अलावा दक्षिण पूर्व एशिया के अन्य देश गए जिनमें सिंगापुर, हांगकांग और कुआलालंपुर प्रमुख हैं।
भारतीयों के लिए शीर्ष 10 विदेशी स्थलों में दुबई, लंदन, न्यूयार्क और लास वेगास भी शामिल रहे। वहीं, घरेलू पर्यटन स्थलों में दिल्ली, मुंबई, गोवा, बेंगलूर, चेन्नई और जयपुर पर्यटकों को आकर्षित करते रहे। हालांकि, ताज महल के लिए मशहूर आगरा दो पायदान नीचे आ गया। वर्ष 2013 में आगरा सातवें पायदान से खिसक कर नौवें पायदान पर आ गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 21, 2014, 19:10