शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 322 अंक नीचे

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 322 अंक नीचे

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 321.94 अंकों की गिरावट के साथ 24,234.15 पर और निफ्टी 94.00 अंकों की गिरावट के साथ 7,235.65 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 32.96 अंकों की गिरावट के साथ 24,523.13 पर खुला और 321.94 अंकों यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 24,234.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,528.20 के ऊपरी और 24,206.50 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से सात शेयरों में तेजी दर्ज की गई। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (1.43 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.38 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (1.32 फीसदी), सन फार्मा (0.63 फीसदी) और एनटीपीसी (0.53 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे इंफोसिस (7.81 फीसदी), ओएनजीसी (2.65 फीसदी), विप्रो (2.63 फीसदी), भेल (2.23 फीसदी) और सिप्ला (1.80 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.05 अंकों की गिरावट के साथ 7,316.60 पर खुला और 94.00 अंकों यानी 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 7,235.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,325.40 के ऊपरी और 7,224.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 28.69 अंकों की गिरावट के साथ 8,434.40 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 43.45 अंकों की गिरावट के साथ 8,985.37 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से सिर्फ एक सेक्टर स्वास्थ्य सेवाएं (0.02 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई। बीएसई के सूचना प्रौद्योगिकी (3.44 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.92 फीसदी), तेल एवं गैस (1.64 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.49 फीसदी) और रियल्टी (1.37 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,390 शेयरों में तेजी और 1,581 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 90 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 29, 2014, 17:59

comments powered by Disqus