‘शेयर बाजार में देखने को मिल सकता है भाजपा की जीत से उत्साह’

‘शेयर बाजार में देखने को मिल सकता है भाजपा की जीत से उत्साह’

नई दिल्ली : शेयर बाजार विशेषज्ञों की मानें तो राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन के बीच भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का रख बन सकता है। उन्होंने कहा कि चार विधानसभा चुनावों के नतीजे निकट भविष्य में घरेलू शेयर बाजार के लिए एक प्रमुख दिशा-निर्देशक होंगे। भाजपा जहां मध्य प्रदेश और राजस्थान में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने की तैयारी में है, वहीं दिल्ली में वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। छत्तीसगढ़ में उसकी कांग्रेस के साथ कांटे की टक्कर है।

ब्रोकरेज फर्म आशिका स्टाक ब्रोकर्स के अनुसंधान प्रमुख पारस बोथरा ने कहा, राज्यों के चुनावी नतीजे दीर्घकाल में शेयर बाजार के लिए सकारात्मक होंगे। बाजार को भाजपा के लिए 4-0 से चुनाव जीतने की उम्मीद थी। उन्होंने कहा, सोमवार को बाजार निश्चित तौर पर तेजी के साथ खुलेगा और यह सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच सकता है। अब बाजार को आगे की दिशा के लिए आम चुनाव का इंतजार है। एनाम फाइनेंशियल के वल्लभ भंसाली ने कहा कि हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि बाजार कांग्रेस या भाजपा की सरकार चाहता है। बाजार वास्तव में एक स्थायी सरकार चाहता है। आर्थिक सुधार आगे नहीं बढ़ने पर बाजार चिंतित था।

इसके अलावा, वृहद मोर्चे पर अक्तूबर के लिए औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े और नवंबर के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक बाजार की दिशा तय करने में अहम होंगे। इनकी घोषणा बृहस्पतिवार को की जाएगी।

ऑगमेंट फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ गजेंद्र नागपाल ने कहा, बाजार सोमवार को तेजी के साथ खुलेगा। वर्तमान में निवेशकों की धारणा सकारात्मक है। लोग कमोबेश गुजरात जैसा विकास मॉडल चाह रहे हैं। यही वजह है कि इन चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन बेहतर रहा। कोटक सिक्युरिटीज प्रमुख (प्राइवेट क्लाइंट ग्रुप रिसर्च) दीपेन शाह ने कहा कि फिलहाल बाजार की चाल अमेरिका में आर्थिक आंकड़ों व चुनावी नतीजों से तय होगी।

अमेरिका में बेरोजगारी दर नवंबर में घटकर 7 प्रतिशत पर आ गई जिससे अर्थव्यवस्था में सुधार आने का संकेत मिलता है। वेरासिटी ब्रोकिंग सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख जिग्नेश चौधरी के मुताबिक, भारतीय बाजार कुछ दबाव में है। अमेरिकी बाजारों से मजबूत आर्थिक आंकड़े आने से यह धारणा मजबूत हो रही है कि फेडरल रिजर्व इसी महीने की शुरआत में प्रोत्साहन पैकेज की वापसी शुरू कर सकता है।

उल्लेखनीय है कि बंबई शेयर बाजार सेंसेक्स में लगातार दूसरे सप्ताह तेजी का रख रहा। बीते सप्ताह यह 205 अंक की बढ़त के साथ 20,996.53 अंक पर बंद हुआ। सप्ताह में कारोबार के दौरान एक दो मौकों पर यह 21,000 अंक के स्तर को भी पार कर गया था। इनवेंचर ग्रोथ एण्ड सिक्युरिटीज के अनुसंधान प्रमुख मिलान बाविशी ने कहा, व्यापक आधार पर, यह कहा जा सकता है कि मौजूदा स्तर पर हर किसी को सावधान रहने की जरूरत है। बाजार में बने तेजी के इस अल्पकालिक रझान का इस्तेमाल बिकवाली के जरिये मुनाफा कमाने के लिये भी किया जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 8, 2013, 20:34

comments powered by Disqus