सेवा क्षेत्र के कारोबार में लगातार पांचवें महीने नरमी: HSBC

सेवा क्षेत्र के कारोबार में लगातार पांचवें महीने नरमी: HSBC

नई दिल्ली : भारत की सेवा क्षेत्र की गतिविधि में नवंबर में पिछले माह के मुकाबले हालांकि कुछ सुधार आया है लेकिन फिर भी लगातार पांचवें महीने यह कमजोर ही बना रहा। एचएसबीसी के सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आई है।

एचएसबीसी का सेवा क्षेत्र संबंधी बाजार खरीद प्रबंधक सूचकांक नवंबर में बढ़कर 47.2 हो गया जो अक्तूबर में 47.1 पर था जो लगातार पांचवें महीने 50 के स्तर नीचे रहा जिससे भारतीय सेवा अर्थव्यवस्था में उत्पादन संकुचन का संकेत मिलता है। एचएसबीसी के इस सूचकांक में 50 से नीचे अंक रहना संकुचन का संकेतक है। सर्वेक्षण के दायरे में आए छह व्यापक क्षेत्रों में डाक एवं दूरसंचार क्षेत्र को छोड़कर सभी पांच क्षेत्रों में गिरावट दर्ज हुई है।

एचएसबीसी ने कहा कि होटल और रेस्तरां क्षेत्र की गतिविधियों में लगातार तीसरे महीने गिरावट दर्ज हुई, हालांकि, इनमें स्थिरता आने का संकेत मिलता है। एचएसबीसी के मुख्य अर्थशास्त्री (भारत और आसियान) लीफ एस्केसेन ने कहा, सेवा क्षेत्र में गतिविधि कम रही लेकिन लगता है कि इसमें स्थिरता आ रही है।

इससे पहले इस सप्ताह एचएसबीसी के विनिर्माण संबंधी बाजार खरीद सूचकांक से जाहिर होता है कि नए घरेलू आर्डर बढ़ने के मद्देनजर जुलाई के बाद से पहली बार नवंबर में भारत के विनिर्माण क्षेत्र में विस्तार हुआ। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 4, 2013, 16:48

comments powered by Disqus