Last Updated: Wednesday, November 27, 2013, 19:38
नई दिल्ली : देश में 8 से 12 साल की आयु के बच्चे कई तरह के उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए इंटरनेट इस्तेमाल करने को लेकर काफी उत्साहित हैं, लेकिन वे आमतौर पर जोखिम वाले या कम सुरक्षित पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। साइबर सुरक्षा क्षेत्र की कंपनी मैकेफी के एक सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है।
मैकेफी की ट्विंस एंड टेक्नोलाजी रिपोर्ट 2013 में इंटरनेट पर बच्चे आमतौर पर जोखिम के बीच रहते हैं। बड़ी संख्या में वे उन लोगों के साथ चैट करते हैं जिन्हें पहले से नहीं जानते हैं। सर्वेक्षण में कहा गया है, ‘औसतन ऑनलाइन ट्विंस इंटरनेट के लिए तीन से चार उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं। वे लैपटॉप, मोबाइल या डेस्कटाप के जरिये ऑनलाइन होते हैं।
सर्वेक्षण में शामिल 61 फीसदी बच्चों ने कहा कि वे डेस्कटाप, 40 फीसदी ने टैबलेट व 68 फीसदी ने मोबाइल के जरिये इंटरनेट के इस्तेमाल की बात कही।’ हालांकि, इस सर्वेक्षण का एक परेशान करने वाला पहलू यह है कि बच्चे सुरक्षा को लेकर ज्यादा सजग नहीं हैं। 58 फीसदी बच्चे इंटरनेट के लिए जोखिम वाले या कम सुरक्षित पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं।
सर्वेक्षण में शामिल आधे बच्चों ने एक दूसरे ेके बीच फेसबुक के जरिये सूचनाओं के आदान प्रदान की बात कही। मैकेफी के सर्वेक्षण में 572 लड़कों और 428 लड़कियों को शामिल किया गया। यह सर्वेक्षण मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद व अहमदाबाद में किया गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 27, 2013, 19:38