Last Updated: Thursday, May 1, 2014, 14:36
वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने यूक्रेन के लिए 17 अरब डालर की सहायता की मंजूरी दी जबकि यह देश को बांटने की कोशिश कर रहे रूस-समर्थक अलगाववादियों से जूझ रहा है। मुद्राकोष ने कल यूक्रेन को तुरंत 3.2 अरब डालर की सहायता मुहैया कराने का रास्ता साफ किया। यूक्रेन फिलहाल गंभीर राजकोषीय संकट से जूझ रहा है जिससे उसका राजनीतिक संकट और गहरा रहा है।
विश्वबैंक, यूरोपीय संघ और अन्य की 27 अरब डालर की राहत योजना के अंग के तौर पर आईएमएफ ने कहा कि इस योजना का लक्ष्य है वृहत्-आर्थिक स्थिरता लाने के साथ-साथ सबसे संवेदनशील तबके को सुरक्षा प्रदान करना। आईएमएफ ने हालांकि चेतावनी दी है कि यूक्रेन की अर्थव्यवस्था में दो साल के रिण कार्यक्रम के बावजूद 5 प्रतिशत का संकुचन हुआ। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 1, 2014, 14:36