Last Updated: Saturday, October 26, 2013, 19:16
मदुरै : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि संप्रग सरकार की ‘क्रांतिकारी’ शिक्षा ऋण योजना का प्रभाव अगले 10 साल में महसूस किया जाएगा।
समीप के तिरूमंगलम शहर में केनरा बैंक द्वारा आयोजित रिण मेला में भाग लेते हुए चिदंबरम ने कहा कि तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री के कामराज की दूरदृष्टि से आज तमिलनाडु विभिन्न क्षेत्रों में आगे है। कामराज ने स्कूलों का विकास किया और मध्याह्न भोजना योजना शुरू की जिससे बच्चे स्कूल जाने के लिये प्रोत्साहित हुए।
उन्होंने कहा, ‘‘इसी प्रकार, संप्रग सरकार की शिक्षा ऋण योजना क्रांतिकारी कदम है और इसका प्रभाव अगले 10 साल में महसूस किया जाएगा और भारत आने वाले वर्षों में विकसित देश बनेगा।’’
वित्त मंत्री ने रेखांकित किया कि प्राकृतिक संपदा और उद्योग के बावजूद कई राज्यों के विकसित न होने की वजह शिक्षा में पिछड़ना है।
उन्होंने कहा कि देश में अगर चार शिक्षा ऋण दिये जाते हैं तो उसमें से एक छात्र तमिलनाडु से है।
चिदंबरम ने कहा कि दिल्ली में बैंकों के चेयरमैन की हाल की बैठक में सूचित किया गया कि 58,000 करोड़ रुपये के शिक्षा रिण की मंजूरी दी गयी और शेष 12,000 करोड़ रुपये अगले पांच महीने में दिये जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 26, 2013, 19:16