विश्व बैंक ने भारत का विकास अनुमान घटाया

विश्व बैंक ने भारत का विकास अनुमान घटाया

नई दिल्ली: विश्व बैंक ने मौजूदा कारोबारी साल के लिए भारत की विकास दर के अनुमान को घटाकर 4.7 फीसदी कर दिया। बैंक ने पहले 6.1 फीसदी विकास दर का अनुमान जताया था। विश्व बैंक ने ताजातरीन भारत विकास अपडेट रिपोर्ट में कहा कि भारत की विकास दर मौजूदा कारोबारी साल में 4.7 फीसदी रहने का अनुमान है और 2014-15 में 6.2 फीसदी रहने का अनुमान है।

विश्व बैंक भारत के वरिष्ठ अर्थशास्त्री डेनिस मेदवेदेव ने रिपोर्ट में कहा कि भारत में विकास की ऊंची संभावना है, लेकिन इसके आर्थिक जोखिमों, जैसे-उच्च महंगाई दर, अत्यधिक चालू खाता घाटा और रुपये के अवमूल्यन से वित्तीय स्थिति पर बढ़ रहा दबाव आर्थिक विकास की गति को धीमा कर सकते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही में हालांकि विकास दर 4.4 फीसदी रही, बेहतर फसल, प्रमुख उद्योगों की महंगाई में कमी की संभावना, और अधिक निर्यात के कारण दूसरी छमाही में विकास दर में तेजी आने का अनुमान है।

बुआई क्षेत्र के पांच फीसदी बढ़ने के कारण मौजूदा कारोबारी साल में कृषि विकास दर 3.4 फीसदी रहने का अनुमान है, जो एक साल पहले 1.9 फीसदी थी।

रिपोर्ट में कहा गया कि निर्यात के बढ़ने से औद्योगिक गतिविधि में तेजी आएगी और नया निवेश बढ़ेगा और इसके कारण मध्य अवधि में विकास दर बेहतर हो सकती है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 16, 2013, 20:08

comments powered by Disqus